चंबा. चंबा जिले में चुनाव आचार संहिता के चलते पंचायत सहायक की भर्ती पर रोक लगा दी गई है. बीते मंगलवार को निर्वाचन अधिकारी ने चुनावों तक भर्ती पर रोक लगा दी है. प्रदेश में आचार सहिंता लागू होने के बावजूद भी भर्ती की प्रक्रिया जारी थी. मंगलवार को जैसे ही इसकी सूचना जिला निर्वाचन के पास पहुंची तो तुरंत भर्ती पर रोक लगा दी गई. हलांकि इस भर्ती प्रक्रिया के आयोजक जिला निर्वाचन अधिकारी चंबा के पास इसकी अनुमति के लिए आये थे. लेकिन उन्होंने किसी भी प्रकार की अनुमति से साफ इंकार कर दिया.
साक्षात्कार देने आये प्रतिभागीयों ने बताया कि जिले की हर पंचायत में दो आयोजक रखे जाने हैं. जिसकी प्रकिया लगभग आधी पूरी हो चुकी थी. जिले की आधी पंचायतों में प्रकिया को पूरा किया जा चुका था. अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही यह मसला हल हो जायेगा, साक्षात्कार पुनः से शुरू हो जायेंगे.
आचार संहिता में भी भर्ती की जा सकती है
उधर आईआईआरडी एनजीओ तीसा की ब्लाक कोडिनेटर शालनी ने बताया कि हमारी यह संस्था निजी है. इसलिए इस पर आचार संहिता में भी भर्ती की जा सकती है. इस बारें में प्रशासन से बात की गई है.
उधर एडीएम चंबा बलवीर सिंह ने बताया कि शिकायत आने के बाद भर्ती पर रोक लगा दी गई है. इस बारे में भर्ती का आयोजन करवा रही सम्बंधित एनजीओ को जबाब तलब किया है.