भोरंज(हमीरपुर). राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बल्द्वाड़ा के तीन एनएसएस स्वंयसेवी 26 जनवरी को राज्यपाल को सलामी देंगे. एनएसएस के तीन स्वंयसेवी रितु, निशा, व सन्तोष राज्यस्तरीय परेड के चयनित हुए हैं. एनएसएस प्रभारी रामलाल ने यह जानकारी दी.
तीनों स्वयंसेवी 18 से 27 जनवरी को शिमला में राज्यस्तरीय परेड में भाग लेंगे. प्रधानाचार्य राकेश धीमान ने इन स्वयंसेवियों को बधाई दी है. इस अवसर पर स्कूल के अध्यापक अवतार ¨सह, अमर ¨सह, रघुवीर, विनोद, महेन्द्र, राजेश कुमार रतन ¨सह भी इस अवसर पर उपस्थित थे.