चंबा. हिमाचल प्रदेश में 9 नवम्बर को होने जा रहे विधानसभा चुनावों को देखते हुये चंबा जिले में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. जिला चंबा में कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है. चंबा नगर परिषद की अध्यक्ष नीलम नैयर सहित चार अन्य कांग्रेस समर्थित महिला पार्षदों ने मंगलवार को भाजपा का दामन थामते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों में आस्था जताई है.
इन पार्षदों में एक चौगान वार्ड की पार्षद और हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस में कांगड़ा-चंबा विधानभा से प्रवक्ता रही अंजली मलहोत्रा, जनसाली वार्ड की पार्षद एवं चंबा ब्लाक कांग्रेस की अध्यक्ष रही सीमा कश्यप तथा कांग्रेस समर्थित ही कसाकड़ा वार्ड की पार्षद वर्षा कुमारी व जुलाहकड़ी वार्ड की पार्षद कुलदीप कौर शामिल हैं.
इन सभी का महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष कांता ठाकुर और अन्य महिला पदाधिकारियों ने भारतीय जनता पार्टी में स्वागत किया. अब वर्तमान मे चंबा नगर परिषद में भाजपा समर्थित पार्षदों की संख्या 8 और कांग्रेस समर्थित पार्षदों की संख्या 3 हो गई है.
भाजपा में शामिल हुई चंबा नगर परिषद की अध्यक्ष नीलम नैयर ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों में आस्था जताते हुए भाजपा का दामन थामा है. उनके अनुसार उन्होने प्रदेश कांग्रेस सरकार के समक्ष नगर परिषद से संबंधित कई काम भेजे लेकिन उनके काम नहीं किए जा रहे थे इसलिए उन्होंने कांग्रेस की नीतियों से तंग आकर यह कदम उठाया है.
बीजेपी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कांटा ठाकुर ने सभी महिला पार्षदों का भाजपा में शामिल होने पर उनका स्वागत किया तो वहीं कसाकड़ा की पार्षद वर्षा, जनसाली वार्ड की पार्षद सीमा कश्यप तथा चौगान वार्ड की पार्षद अंजलि मल्होत्रा के अनुसार उन्होने भी नरेंद्र मोदी द्वारा महिलाआें के हित में लिए गए फैसलों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी में आस्था जताई है.
उनके अनुसार कांग्रेस पार्टी में महिलाआें को सम्मान नहीं दिया जाता है, भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो महिलाआें के हितों के प्रति कृतसंकल्प है. उन्होने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनावों में भाजपा के प्रत्याशियों की जीत में महिलाआें का अहम योगदान रहेगा.