बिलासपुर. नवशक्ति युवा मैत्री संगम के द्वारा सोमवार को आत्महत्या रोकने को लेकर मैराथन का आयोजन किया गया. जिसमें 800 से अधिक युवाओं ने भाग लिया. सुसाइड को रोकने के लिए उमड़ी युवाओं की भीड़ में जिला बिलासपुर के साथ-साथ प्रदेश के अन्य जिलों के युवा भी शामिल रहे. स्टार डांस अकादमी व जीनियस नवोदय के सहयोग से करवाई गई मैराथन में उपायुक्त ऋग्वेद मिलिंद ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. आर्ट ऑफ लिविंग की अंतरराष्ट्रीय टीचर सुषमा शर्मा भी कार्यक्रम में मौजूद रहीं.
मैराथन में आत्महत्या को रोकने की शपथ दिलाई
मैराथन को मुख्यातिथि ने स्पोर्ट्स कांप्लेक्स से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मैराथन को लेकर युवाओं में खूब जोश देखने को मिला. महिला और पुरुष दोनो की मैराथन दौर हुई. कार्यक्रम में उपायुक्त ने प्रतिभागियों को आत्महत्या रोकने की शपथ दिलाई.
जीतने वाले लेंगे पैराग्लाइडिंग का मजा
नवशक्ति युवा मैत्री संगम के प्रधान अरुण ने बताया कि करीब आठ किलोमीटर की मैराथन के पुरुष वर्ग में सुंदरनगर के रमेश कुमार ने पहला स्थान पाया. वहीं, महिला वर्ग में बिलासपुर स्पोर्ट्स हॉस्टल की निकिता प्रथम स्थान पर रहीं. विजेताओं को 10 हजार रुपये का गिफ्ट वाउचर, मेडल व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. विजेताओं को पैराग्लाइडिंग में टेंडम फ्लाइट, हॉट-स्पॉट रिसॉर्ट में डिनर, एक महीने की मुफ्त डांस ट्रेनिंग व टाइपिंग ट्रेनिंग दी जाएगी.
विजेताओं का होगा हॉट-स्पॉट रिसॉर्ट में डिनर
दूसरे नंबर पर रहे प्रतिभागियों को 2100 रुपये व तीसरे नंबर पर रहे प्रतिभागियों को 1100 रुपये के गिफ्ट वाउचर दिए गए. उनका भी हॉट-स्पॉट रिसॉर्ट में डिनर होगा. सभी प्रतिभागियों को एक माह का आर्ट ऑफ लिविंग कोर्स मुफ्त करवाया जाएगा. मैराथन के समापन समारोह में अर्जुन अवार्ड विजेता एवं युवा सेवाएं खेल विभाग की संयुक्त निदेशक सुमन रावत ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.