बिलासपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिये बिलासपुर को भाजपा दुल्हन की तरह सजाने का प्रयास कर रही है. रैली के प्रभारी एवं नैना देवी के विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. भाजपा के पदाधिकारी साज-सज्जा और सफाई पर विशेष ध्यान दे रहे हैं. रणधीर शर्मा ने कहा कि पार्टी ने जो शहर को साफ-सुथरा बनाने की मुहिम छेड़ी है, वह सत्ता की भी सफाई कर देगी.
शुक्रवार को भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बिलासपुर शहर के 3 वार्डों में सफाई अभियान चलाया. वार्ड नंबर-4 गुरुद्वारा में भाजपा के संगठन मंत्री पवन राणा, सचिव त्रिलोक जम्वाल, भीम चंदेल, सोनल शर्मा, नीतू मिश्रा, राजू दबड़ा, स्वतंत्र सांख्यान व अन्य कार्यकर्ताओं ने झाड़ू लगाया. इसके साथ ही वार्ड नंबर-9 और 10 में विधायक रणधीर शर्मा, पूर्व सांसद सुरेश चंदेल, प्रदेश भाजपा सचिव पायल वैद्य, प्रवक्ता महेंद्र धर्माणी व जिला अध्यक्ष राकेश गौतम समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने सफाई की.
शनिवार को वार्ड नंबर 3 में सफाई अभियान
रणधीर ने कहा कि यह एक राजनीति मुक्त अभियान है और देशभक्ति से प्रेरित है. यह प्रत्येक व्यक्ति के लिये जिम्मेदारी है और इस देश को स्वच्छ बनाने के लिये प्रत्येक देशवासी की भागीदारी जरुरी है. रणधीर शर्मा ने बताया कि शनिवार को 3 वार्डों में सफाई की जायेगी. वार्ड नंबर-1 में पूर्व सांसद सुरेश चंदेल व जिला भाजपा महासचिव भीम चंदेल समेत कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता इस अभियान में शामिल थे.