रांची: झारखंड के भाजपा सांसद दीपक प्रकाश ने 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में उन्होंने सीएम सोरेन से इस दिन राज्य में शराब और मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की अपील की है.
राज्य में शराब और मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध
भाजपा सांसद ने कहा, ‘भगवान राम अपने स्वाभाव, गुणों और कर्मों से एक आदर्श पुरुष और एक मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाते हैं. उन्होंने अपना राज-पाट छोड़कर 14 वर्ष वनवास में बिताए. इसके बावजूद वह एक श्रेष्ठ राजा कहलाते हैं, क्योंकि उन्होंने सत्य, दया, करुणा, धर्म और मर्यादा के मार्ग पर चलते हुए राज किया. आज भी संस्कृति और सदाचार की बात होने पर हम श्री भगवान राम का ही नाम लेते हैं.
उन्होंने आगे कहा, जिस तरह से उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ सरकार ने 22 जनवरी को अपने-अपने राज्य में ड्राई-डे की घोषणा की है. इस दिन वहां शराब और मांस की बिक्री नहीं होगी. भाजपा सांसद ने सीएम सोरेन से अनुरोध किया कि ऐसे ही झारखंड में भी 22 जनवरी को शराब और मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाए.