कांगड़ा (नूरपुर). फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने पूर्व राज्यसभा सदस्य कृपाल परमार को फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया है.
जिस कारण भाजपा मंडल फतेहपुर ने विरोध करना शुरू कर दिया है. आज फतेहपुर भाजपा मंडल ने भाजपा के बलदेव ठाकुर के प्रति अपनी आस्था बताते हुए कृपाल परमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और हंगामा किया.
फतेहपुर की जनता आपके साथ है
फतेहपुर मंडल अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने कहा कि मौके पर पार्टी ने जो प्रत्याशी बदला है वह कार्यकर्ता और मंडल फतेहपुर को मंजूर नहीं है. बलदेव ठाकुर से आग्रह है कि वह चुनाव लड़ें. फतेहपुर की जनता आपके साथ है. वहीं बलदेव ठाकुर ने कहा कि पार्टी ने तमाम मंडल कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया है.
सभी कार्यकर्ताओं का निर्णय ही मेरा निर्णय होगा. पार्टी हाईकमान से निवेदन है कि वह अपने फैसले बदलें. कृपाल परमार बाहर का व्यक्ति है. इसे फतेहपुर में कोई नहीं जानता अगर पार्टी ने अपना फैसला नहीं बदला, तो किरपाल परमार एक हजार से ज्यादा वोट नहीं ले पाएगा. अगर पार्टी ने अपना फैसला नहीं बदला तो जनता का फैसला है कि मैं चुनाव लड़ूं और मैं चुनाव जरुर लडूंगा.