हमीरपुर. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले होने वाले अंतिम विधानसभा सत्र के लिए बीजेपी ने सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है. विपक्ष इस सत्र का इस्तेमाल सदन में राज्य सरकार के खिलाफ अपनी भड़ास निकालने के लिये करेगा. भाजपा, राज्य सरकार के काले कारनामों को उजागर कर सदन के जरिये जनता के सामने लाएगी.
धूमल ने जमकर प्रहार किया सरकार पर
हमीरपुर में प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने प्रदेश सरकार पर जमकर प्रहार किए. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनता की जान-माल की हिफाज़त करने में पूर्णतया विफल रही है. यह मुद्दा प्रमुखता से सत्र में उठाया जाएगा. साथ ही भाजपा, सचिवालय में चल रहे भ्रष्टाचार, नशा माफिया के बढ़ते नेटवर्क के अलावा स्थानीय जनता से जुड़े मुद्दों पर सरकार को घेरेगी.
मालूम हो कि 22 अगस्त से हिमाचल प्रदेश में मानसून सत्र शुरू होने वाला है. ये सत्र 22 से शुरू होकर 25 अगस्त तक चलेगा.