रांची. भाजपा ने आगामी चुनावों में सोशल मीडिया के व्यापक इस्तेमाल पर जोर देने की बात कही है. रविवार को प्रदेश कार्यालय में आइटी और सोशल मीडिया पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए युवा मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम महाजन ने कहा कि विरोधियों के दुष्प्रचार को सोशल मीडिया के माध्यम से मुंहतोड़ जवाब दे सकते हैं.
उन्होंने कहा कि 2019 में युवा मोर्चा फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएगा. वे वीडियो कांफ्रेस से अपनी बात रख रही थीं. आयोजित कार्यशाला में राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी देवांग देवे और राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शिवम छाबड़ा ने मोर्चा कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों को जनता तक ले जाने की बात कही.
देवांग ने कार्यकर्ताओं को राजनीति में कम सक्रिय लोगों तक पार्टी की पहुंच बनाने को कहा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि विभिन्न सोशल मीडिया साइट्स, फेसबुक, वाट्सएप्प और इंस्टाग्राम पर ज्यादा-से-ज्यादा लोगों को जोड़ने की जरूरत है.
इसके साथ ही राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शिवम छाबड़ा ने 2019 का चुनाव सोशल मीडिया के दम पर लड़ने की बात कही है. उन्होंने कहा, “सरकार की नीति सिद्धांतों को सोशल मीडिया के माध्यम से घर-घर तक पहुंचाना हमारा उद्देश्य है. यह काम युवा मोर्चा ही कर सकता है.”
युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि चुनावी मोड में आने का समय आ गया है. आने वाले दिनों में निगम चुनाव भी होंगे.