बिलासपुर. बीते रविवार को बिलासपुर जिला रैडक्रॉस सोसाईटी द्वारा श्री नैनादेवी क्षेत्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का शुभारंभ रैडक्रॉस सोसाईटी के जिला उपायुक्त एवं अध्यक्ष ऋग्वेद ठाकुर ने किया.
श्री नैनादवी सेवा सोसाईटी लुधियाना तथा श्री नैनादेवी वेलफेयर ट्रस्ट लुधियाना लगभग 20 सालों से मेले में लंगर सेवा उपलब्ध करवा रहे हैं. इन्ही दोनों संस्थाओं के सहयोग से श्रावण अष्टमी मेले के दौरान पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. ऋषि टंडन की आगुवाई में सभी पैरामेडिकल टीम ने तत्परता से काम किया.
बाहरी राज्यों से लंगर समितियों के सदस्यों, पुलिस, सरकारी कर्मचारियों, महिला पुलिसकर्मियों, होमगार्ड तथा स्वयंसेवी संस्थाओं सहित 76 लोगों ने रक्तदान किया. सिन्दौड़ जिला संगरूर पंजाब के 61 वर्षीय कृष्णलाल ने 6वीं बार और वेलफेयर ट्रस्ट लुधियाना के अजुर्न छाबड़ा ने 16वीं बार रक्तदान किया.