नई दिल्ली. अब एनसीईआरटी की किताबें को संस्था के पोर्टल से सीधा ऑनलाइन खरीदा जा सकता है. राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद(एनसीईआरटी) ने बुधवार को अपना पोर्टल लांच किया है. शुरूआत में स्कूलों से ऑर्डर लिया जा रहा है. जल्द ही सुविधा का विस्तार छात्रों और अन्य पाठकों के लिए किया जाएगा. सीबीएसई से संबध्द स्कूल अगले माह के 8 तारीख तक किताबों के लिए आर्डर दे सकते हैं.
सीबीएसई से संबध्द स्कूल www.ncertbooks.ncert.gov.in पर जाकर सत्र 2018-19 के लिए किताबों का आर्डर दे सकते हैं. ऑर्डर के समय उन्हें बोर्ड से मिले संबध्दता नंबर देना होगा. किताबों को ‘कैस-इन-डिलवरी’ मोड में प्राप्त किया जा सकता है. यानि बुकिंग के समय भुगतान करने की जरूरत नहीं है. सभी स्कूलों को तय समय के भीतर किताब का आर्डर देने के निर्देश दिए गए हैं.
ऑनलाइन आर्डर के साथ ही स्कूल पूर्व की तरह सीधे वेंडर से भी किताबें खरीद सकते हैं. खुदरा व्यापारी के द्वारा एनसीईआरटी की किताबों पर बिक्री के लिए किसी तरह की रोक नहीं लगाई गई है.
अभिभावक लगातार किताब नहीं मिलने की शिकायत करते हैं. ऑनलाइन पोर्टल के लांच होने के बाद उनकी समस्य़ा कम हो सकती है.
एनसीईआरटी हिन्दी, अंग्रेजी और उर्दू में 364 विभिन्न विषयों की किताबें छापती है. सीबीएसई और केन्द्रीय विद्यालयों के लिए हर साल 1 अरब 30 करोड़ किताबों की जरूरत होती है. देश में 19,000 से अधिक सीबीएसई से संबध्द स्कूल हैं.