शिमला: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सरकाघाट उपमंडल की ग्राम पंचायत फतेहपुर के ग्रामीणों ने अनदेखी की बेड़ियों को तोड़कर खुद सड़क बना दी. ग्रामीणों ने सामाजिक एकता और सहयोग की मिसाल पेश करते हुए करीब 600 मीटर सड़क बनाई. नगला-रेडू सड़क को गरेडी पुल तलाब गांव से जोड़ दिया.
यह गांव 24 साल से सड़क सुविधा से नहीं जुड़ रहा था. आपातकालीन स्थिति में गांव तक एंबुलेंस भी नहीं पहुंच पाती थी. अब लोगों ने 600 मीटर सड़क का निर्माण अपनी निजी जमीन और 2.70 लाख रुपये का आर्थिक सहयोग से किया है. नगला-रेडू सड़क के दूसरे सिरे को गरेडी पुल तलाब गांव से जोड़ने के लिए पहले भी काफी प्रयास किए लेकिन निजी जमीन आने और आर्थिक मदद नहीं होने से सफलता हाथ नहीं लगी.
ग्राम पंचायत फतेहपुर के नवनियुक्त प्रधान नरेंद्र कुमार गौतम ने युवक मंडल, ग्राम सुधार सभा रेडू तथा अपने पंचायत सहयोगियों के साथ सड़क को दूसरे मुहाने से जोड़ने की योजना बनाई. इसके लिए ग्रामीणों का पूरा सहयोग मिला. 11 दिसंबर को ग्राम पंचायत फतेहपुर के प्रधान नरेंद्र कुमार गौतम ने सड़क का विधिवत पूजन करवाकर लोगों को समर्पित कर दिया.
इन लोगों ने दान दी जमीन
भूमि दान करने वाले लोगों में कांता देवी, दिनेश कुमार, जडू लुनाधा, विद्या प्रकाश, जगदीश चंद कनेर, चंपा देवी, पवन कुमार, लस्करी राम, दीवान चंद, ज्ञान चंद गौतम, प्रकाश चंद, अंकुश कुमार, रिंकू रेडू, समी, लीला देवी, रोशन लाल तलाब, हेम राज सरसेडा आदि ने सड़क निर्माण के लिए अपनी जमीन दान दी. सड़क निर्माण के लिए रेडू के लोगों ने 2.70 लाख रुपये का आर्थिक सहयोग किया.