नई दिल्ली. तीन राज्यों की चार सीटों पर हुए उपचुनाव में दिल्ली की बवाना विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के रामचंद्र को जीत मिली है. वहीं गोवा की दोनों सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है. आंध्र प्रदेश की नंदयाल विधानसभा सीट पर टीडीपी जीत चुकी है.
दिल्ली की बवाना विधानसभा सीट पर आप के उम्मीदवार रामचंद्र ने भाजपा के वेदप्रकाश को 24 हजार वोटों से हराया. आप के उम्मीदवार रामचंद्र को कुल 59,886 वोट मिले. दिल्ली में हुए उपचुनाव में 1413 मतदाताओं ने नोटा का विकल्प चुना.
वहीं, गोवा की दोनों सीटों पर भाजपा को जीत मिली है. गोवा में बीजेपी के मनोहर पर्रिकर, पणजी में और वालपेई में विश्वजीत राणे जीत चुके हैं. मनोहर पर्रिकर ने जीत मिलने के बाद कहा कि वे अगले सप्ताह राज्यसभा से इस्तीफा दे देंगे.
आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले की नंदयाल विधानसभा सीट पर उपचुनाव में 80 फीसदी लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया. वहीं, गोवा के पणजी में 70 और वालपोई विधानसभा सीटों पर 90.80 फीसदी मतदान का प्रयोग किया गया. दिल्ली की बवाना सीट पर हुए उपचुनाव में सिर्फ 45 फीसदी लोगों ने अपने मतदान का प्रयोग किया.
उपचुनाव: लगातार चुनावों से घटा दिल्लीवालों में वोटिंग का जुनून;