शिमला. पंचायत चौकीदारों का मानदेय भी 4000 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है. वीरभद्र सिंह की अगुवाई में मंत्रिमण्डल ने यह स्वीकृति प्रदान की है. इसके साथ ही मिड हिमालयन जलागम विकास परियोजना में तैनात प्रेरकों के लिए पुनर्रोजगार की नीति बनाने का भी बैठक में निर्णय लिया गया है.
बैठक में मण्डी जिला के उप-मण्डलीय पशु अस्पताल मंगवाइं को क्षेत्रीय पशु अस्पताल में स्तरोन्नत करने की भी स्वीकृति प्रदान की गई. मंत्रिमण्डल ने निर्वाचन विभाग में भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित आवश्यक स्टाफ पैट्रन/आदर्श संगठनात्मक ढांचा अपनाने को दी मंजूरी है.
मंत्रिमण्डल ने शिमला जिला के नेरवा तथा समरकोट में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने तथा किन्नौर जिला के कल्पा तहसील के बारंग में पटवारी के पद सहित पटवार वृत्त सृजित करने को मंजूरी दी. बैठक में शिमला जिला के रोहडू तहसील के कुटाड़ा में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह निर्माण और सिरमौर जिला के संगड़ाह में उप-मण्डलीय पुलिस कार्यालय खोलने का निर्णय लिया गया.
मंत्रिमण्डल ने शिमला जिला के रोहडू तहसील के खदराला में पुलिस चौकी खोलने की मंजूरी दी है. मंत्रिमण्डल ने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग में वर्क इन्सपैक्टरों को अतिरिक्त पदोन्नित कोटा उपलब्ध करवाने के लिए भर्ती तथा पदोन्नित नियमों में संशोधन करने की स्वीकृति प्रदान की.