शिमला. सी.बी.आई. ने कोटखाई गुड़िया कांड मामले में हाईकोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट पेश की है. कोर्ट ने सीबीआई को लताड़ लगाते हुए कहा कि, मामला क्योंकि बहुत सेंसेटिव है इसलिए रिपोर्ट के नतीजे को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है. वहीं सीबीआई ने इस मामले में 2 हफ्तों का समय और मांगा है. जिसे हाईकोर्ट ने मान लिया है.
कोटखाई गैंगरेप व मर्डर मिस्ट्री की गुत्थी कुछ हद तक सुलझती नज़र आ रही है, क्योंकि 17 अगस्त को सीबीआई ने हाई कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट पेश कर दिया है. सीबीआई को फोरेंसिक एविडेंस के आधार पर यह मामला सुलझाने की पूरी उम्मीद है.
न्यायधीश संजय ने आदेश दिया कि सीबीआई जनता की भावनाओं को देखते हुए, मामले की जल्द जांच करे और उनको आदेश दिए कि दो सप्ताह में जांच पूरी कर सच्चाई सामने लाए. आदेश में मामले की जांच कर रही पुलिस एसआईटी जांच टीम को भी पार्टी बनाया गया है.बतादें कि 4 जुलाई को कोटखाई की छात्रा स्कूल से लौटते वक्त लापता हो गई थी. इसके बाद छह जुलाई को कोटखाई के जंगल में बिना कपड़ों के उसकी लाश मिली थी. छात्रा की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई थी. मामले में छह आरोपी पकड़े गए थे.
वहीं गुड़िया की मां चाहती हैं कि जिस तरह की दरिंदगी उसकी बच्ची के साथ की गई, वैसे ही फांसी की सजा उन दरिंदों को भी मिले. जिन्होंने वहशीपन की सारी हदें लांघ दी थी.
ये भी पढ़ें-कोटखाई गैंगरेप : सरकार ने केस सीबीआई को सौंपा