शिमला: केंद्र सरकार ने जिया-मणिकर्ण मार्ग के 33.50 किलोमीटर हिस्से को दोबारा से तैयार करने के लिए 38 करोड़ 86 लाख रुपए की धनराशि जारी की है. यह धनराशि सेंट्रल रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत जारी हुई है. इस धनराशि से अब सड़क का दोबारा से निर्माण हो पाएगा.
बरसात के समय बादल फटने और अतिवृष्टि से कुल्लू और मंडी जिलों में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ था. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उस समय दौरा कर प्रदेश सरकार की मदद का आश्वासन दिया था. अब सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने इस मदद के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. इस बारे में केंद्र सरकार ने मुख्य सचिव को मंजूरी का पत्र भी जारी किया है. आपदा की वजह से हिमाचल में लोक निर्माण विभाग को सबसे ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा था.
प्रदेश में पीडब्ल्यूडी को करीब 2900 करोड़ के नुकसान का अनुमान विभाग ने लगाया है और इसकी रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी गई है. आपदा से प्रदेश में करीब 19 पुल पूरी तरह से ध्वस्त हो गए थे. केंद्र की तरफ से पीडब्ल्यूडी को हाल ही में करीब 2600 करोड़ रुपए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में भी मंजूर किए गए है. इस योजना में एक किलोमीटर की मरम्मत के लिए एक करोड़ रुपए का बजट तय किया गया है. यह मंजूरी ग्रामीण विकास मंत्रालय की तरफ से दी गई थी, जबकि अब सड़क परिवहन मंत्रालय ने 38 करोड़ 86 लाख रुपए जारी किए है.
केंद्र सरकार कर रही हिमाचल प्रदेश की मदद
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि केंद्र सरकार ने हिमाचल की मदद को हाथ बढ़ाए है. कुल्लू की बर्बादी को देखते हुए बड़ी धनराशि जारी की है. केंद्र सरकार प्रदेश का भरपूर सहयोग कर रही है. उन्होंने इस धनराशि को मंजूर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया है.
रंग ला रहे है प्रयास
पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उनके प्रयास अब रंग ला रहे है. आपदा में हुए नुकसान की रिपोर्ट उन्होंने केंद्र को दी थी. वे लगातार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी इस विषय पर मुलाकात करते रहे हैं. अब केंद्र ने इसके जवाब में सीआरआईएफ के तहत मदद जारी की है. इस राशि से जिया-मणिकर्ण मार्ग को दोबारा से तैयार किया जा सकेगा. आपदा से कुल्लू में बड़ी तबाही हुई थी और अब इस धनराशि से सुधार में मदद मिलेगी.
केंद्र ने समझा दर्द
मंडी की सांसद और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने केंद्र से जारी इस धनराशि को उनके प्रयासों की जीत बताया है. आपदा के दौरान कुल्लू में भयानक तबाही हुई. इस तबाही से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. अब सीआरआईएफ में मिली 38.68 करोड़ रुपए की मदद से जिया-मणिकर्ण सड़क में सुधार होगा.