चंबा. हिमाचल प्रदेश में 9 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर बिसात बिछ चुकी है. सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपने-अपने ढंग से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं.
विधानसभा क्षेत्र चंबा की बात करें तो यहां पर मुकाबला इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहां पर भाजपा ने अपनी ही पार्टी के प्रत्याशी द्वारा दो बार हराये गये कांग्रेस के प्रत्याशी पवन नैय्यर को इस बार भाजपा से चुनावी रण में उतारा है.
दिन रात कर रहे हैं मेहनत
उनके सामने कांग्रेस पार्टी के नए प्रत्याशी नीरज नैयर हैं जिनमें मुकाबला काफी कांटे का लग रहा है. पवन नैय्यर अपने प्रचार के लिए दिन रात एक कर रहे हैं. देर रात तक वह अलग अलग मुहल्लों में जाकर छोटी छोटी चुनावी सभाएं कर रहे हैं. ताकि लोग उनके समर्थन में वोट डाले.
जीत की राहें आसान नहीं
पवन नैय्यर की राहें इतनी आसान नहीं है. क्योंकि कांग्रेसी नेता हर्ष महाजन उनकी जीत में पूरी तरह से रोड़ा बने हुए हैं. पवन ने बताया कि वह किसी को भी अपनी राह के रोड़े की तरह नहीं देखते. हालांकि बातों-बातों में वह हर्ष महाजन को चुनौती देते हैं कि हर्ष यहां आकर मेरे विरुद्ध प्रचार करें इसके लिए मैं पूरी तरह से तैयार हूं. लेकिन इसके बावजूद वह जीत हासिल करके रहेंगे. वह हर्ष महाजन के ऊपर आरोप लगाते हैं ‘450 किलोमीटर दूर शिमला में बैठकर वह चंबा की राजनीति करना चाहते हैं, लेकिन इस बार वह नहीं होने देंगे’.
गौरतलब है कि यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पवन के समर्थन में लोगों से वोट मांगने के लिए आ रहे हैं, वहीं राष्ट्रीय कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी नीरज नैयर के लिए समर्थन में आ रहे हैं.
कुल मिलाकर अगर मतदाताओं की बात करें तो वह बिल्कुल चुप्पी साधे हुए हैं. इसीलिए यह अनुमान लगाना बहुत मुश्किल है कि इस बार हवा किस तरफ बह रही है. यह सब कुछ 18 दिसंबर के बाद ही पता चलेगा. फिलहाल दोनों पक्षों के प्रत्याशी हवा का रुख अपनी-अपनी ओर मोड़ने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं.