हमीरपुर(भोरंज). राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में छात्राओं में खून की कमी एनीमिया की जांच करने के उद्देश्य से हीमोग्लोबिन जांच शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नरदेव सह ने की.
इसमें भरेड़ी चिकित्सालय से सुमन ने 139 छात्राओं में रक्त मात्रा की जांच की. इस दौरान करीब 25 लड़कियों के हीमोग्लोबिन की मात्रा 10 से नीचे पाई गई.
नरदेव सह ने कहा कि सरकारी चिकित्सालय में खंड चिकित्सा अधिकारी से विचार-विमर्श करने के बाद उचित उपचार या दवा शुरू की जाएगी. प्रधानाचार्य सुनील कुमार शामा ने चिकित्सा विभाग द्वारा इस तरह के शिविरों को एनएसएस के माध्यम से आयोजित करने के लिए धन्यवाद किया.
उन्होंने कहा की लड़कियों के माता-पिता को शीघ्र ही डाईट चार्ट देकर उन्हें उचित आहार प्रदान करने के लिए शिक्षित किया जाएगा. इस अवसर पर भौतिक विज्ञान प्रवक्ता कुलदीप कुमार, वाणिज्य प्रवक्ता देशराज, जीव विज्ञान प्रवक्ता वंदना वर्धन, पीईटी राजीव कुमार, दीक्षित, ज्योति, रीया, वंदना, मोनिका, दीक्षा, ममता, अनिता, शिवानी, मीनाक्षी, कुसुम, अंजली, अति, पल्लवी, चंचल, तमन्ना कुमारी, पूजा, तनुजा, प्रियंका, नेहा, अंकिता, आरती, रंजना, शिवांगी, शैलजा, तन्वी और अन्य मौजूद रहे.