मंडी(करसोग). धर्मस्थली ततापानी में इस बार मकर संक्रांति के शुभ स्नान के लिए सूबे के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पहुंचने की खबर सुनकर ततापानी समेत पूरे क्षेत्र करसोग में खुशी की लहर दौड़ गई. जिससे धर्मस्थली ततापानी के जीर्णोद्वार के लिए नये विकल्प खुलने की आस भी जग गई है.
यह भी कयास लगाये जा रहे हैं कि इस शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री करसोग क्षेत्र के लिए बड़ा तोहफा भी दे सकते हैं. मुख्यमंत्री के संभावित एक दिवसीय दौरे में ततापानी वाया सड़क मार्ग से आयेगे. वे शनि मन्दिर के पास डॉ. हेडगेवार स्थिति शिमला की ओर से लगाये जा रहे नि:शुल्क कैम्प का शुभारंभ करेंगे. इस दौरान उनकी जनता के साथ बैठक भी प्रस्तावित है.