कुल्लू. सूत्रधार कला संगम कुल्लू की ओर से रविवार को सूत्रधार डांसिंग डैफोडिल्स सीजन-6 का भव्य समापन समारोह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुल्लू के सभागार में बड़ी धूमधाम से किया गया. इस कार्यक्रम में 4 से 16 वर्ष की आयु के 120 बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में अक्षय सूद अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कुल्लू ने शिरकत की. माननीय मुख्यातिथि को संस्था अध्यक्ष और कार्यक्रम प्रभारी दिनेश सेन की ओर से कुल्लवी परंपरा के अनुसार शाल, टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. उनके साथ आई उनकी धर्मपत्नी को संस्था की सहसचिव व कार्यक्रम सहप्रभारी मोनिका सागर की ओर से कुल्लवी परंपरा के अनुसार सम्मानित किया गया.
सम्मानित किया गया
इस मौके पर जिला जनसंपर्क अधिकारी कुल्लू शेर सिंह, पार्षद तरुण विमल, राजेन्द्र सूद, कुब्जा ठाकुर, पूजा शर्मा, अनीता शर्मा, पंचायत समिति सदस्य लेखपाल, ग्राम पंचायत वाशिंग के प्रधान विवेक सेन, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुल्लू पुरुष छात्रावास के वार्डन डॉ० अनूप व वीरेश पठानिया को भी संस्था द्वारा कुल्लवी परंपरा अनुसार सम्मानित किया गया.
45 दिनों तक चला कार्यक्रम
सूत्रधार कला संगम की ओर से पिछले 45 दिनों तक नृत्य एवं कराटे प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था, जिसमें डेढ़ महीने के इस प्रशिक्षण के उपरांत समापन समारोह में इन प्रशिक्षुओं द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई. इन प्रस्तुतियों को देखकर यहाँ आये दर्शकों व अभिभावकों ने खूब आनंद लिया. इस पूरे कार्यक्रम का सम्पूर्ण कुशल मंच संचालन संस्था के महासचिव सुंदर श्याम महंत द्वारा किया गया.
बनाए गए 6 ग्रुप
इस कार्यक्रम में सूत्रधार आधुनिक नृत्य अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक सुरेश बौध के सानिध्य में विभिन्न प्रशिक्षकों के 6 ग्रुप बनाये गए है, जोकि क्रमशः वर्षा बूगी बाउंसर, प्रियंका क्रिस्टल क्वीन, टविंकल सुपर स्पार्कल, नीरज ट्विस्टर एलाईट, रवि थंडरिंग किड्स तथा तेजिन्द्र प्रिया रिदमिक मेस्मराइजर के नाम से रखे गए. इन सभी 6 ग्रुपों के प्रशिक्षको की ओर से अपने-अपने प्रशिक्षुओं को तैयार करके कल्चर फ्यूजन, मिस्ट्री, चैलेंज तथा जोड़ी राउंड में एक दुसरे ग्रुपों के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया गया.
इस प्रतियोगिता में डा. सूरत ठाकुर, प्रो. दीपक गौतम तथा पं. विद्यासागर शर्मा ने निर्णायक मण्डल के रूप में अपनी भूमिका निभाई. कार्यक्रम का पारितोषिक वितरण मुख्यातिथि अक्षय सूद ने किया. इस कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र भी बांटे गये और साथ ही इनके प्रशिक्षकों को भी स्मृति चिन्ह तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.