सोलन (दून). नगर परिषद बद्दी की सफाई एजेंसी टारगेट ग्रीन प्लैनेट द्वारा महात्मा गांधी के 148 वें जन्म दिवस पर स्वच्छ भारत मिशन की तीसरी वर्षगांठ मनायी गयी. साथ ही एक विशेष फोर्स के साथ नगर परिषद बद्दी के सभी वार्डों को साफ-सुथरा किया गया. अभियान का शुभारंभ टारगेट ग्रीन प्लैनेट के एम.डी. सौरव सिंह ने किया.
कार्यक्रम की शुरुआत बद्दी साईं मार्ग पर लगी महात्मा गांधी की मूर्ति को साफ सुथरा करके किया गया. फिर पूजा-अर्चना के बाद गांधी जी को फूल समर्पित किये.
एम.डी. सौरव सिंह ने सफाई कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता. दुनिया का सबसे अच्छा कार्य आप लोग कर रहे हैं. आपके द्वारा की गयी सफाई से देश की गंदगी ही नहीं हटेगी बल्कि आने वाली पीढ़ियां भी स्वस्थ रहेंगी. स्वस्थ भारत की नींव रखने में आप लोगों का पूरा योगदान है.
सफाई अभियान का शुभारंभ नगर परिषद बद्दी के वार्ड़ नंबर 1 से किया गया. 60 के करीब लोगों ने सभी वार्डों को साफ-सुथरा करने के अलावा सभी सड़कों, नालियों और पार्कों को भी साफ किया गया. इस मौके पर नगर परिषद बद्दी की उपाध्यक्ष मोनिका कौशल, वॉर्ड की पार्षद नम्बर 1 निर्मला देवी, बंत सिंह, पार्षद सतवीर कौर, मनोनीत पार्षद करनैल चौधरी, अमर सिंह लाला और राजेश कुमार समेत नगर परिषद का सारा स्टाफ उपस्थित था.