सोलन. सोलन के एतिहासिक ठोडो मैदान में आज तीन दिवसीय इंस्पायर विज्ञान प्रदर्शनी का समापन हुआ. समापन समाहरोह में प्रदेश शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. सोलन पहुंचने पर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.
शिक्षा मंत्री ने सोलन के ठोडो मैदान में एकत्र हुए नन्हे वैज्ञानिकों द्वारा बनाए गए मोडल्स को निहारा और उनकी जमकर तारीफ भी की. उन्होंने इस मौके पर कहा की वह लगातार हिमाचल में शिक्षा के स्तर को उंचा उठाने के प्रयास में लगे है और सोलन शिमला सिरमौर में विद्यार्थी अच्छा प्रदर्शन क्यों नहीं कर पा रहे है. इसको लेकर भी गहन चिंतन किया जा रहा है और जहां सुधार की गुंजाईश होगी वो भी की जाएगी.
इसलिए विज्ञान प्रदर्शनी का किया गया आयोजन
सोलन में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा इंस्पायर कार्यक्रम का आयोजन इस लिए किया जाता है. ताकि ग्रामीण इलाकों में पड़ रहे गुणवान विद्यार्थियों की वैज्ञानिक सोच को निखारा जा सके इसलिए सोलन में राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया. इस प्रदर्शनी में प्रदेश भर से आए 184 मोडल्स को प्रदर्शित किया गया. जिसमें से 18 का चयन राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए किया गया है. उन्होंने सभी चुने गए 18 प्रतिभागियों को बधाई दी और उनके मंगल भविष्य की कामना की.