नई दिल्ली. रांची में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के मामले में जांच कमेटी की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सहायक उत्पाद आयुक्त उमाशंकर सिंह को निलंबित कर दिया है. घटना के बाद दक्षिणी छोटा नागपुर प्रमंडल के आयुक्त की अध्यक्षता मे जांच कमेटी का गठन किया गया था.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मामले में संंलिप्त जैप जवानों को बर्खास्त करने का आदेश दिया है. राज्य सरकार दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाने के लिये उच्च न्यायालय से फास्ट ट्रैक कोर्ट गठित करने का भी अनुरोध करेगी. मुख्यमंत्री ने निलंबित डोरंडा और नामकुम थाना प्रभारी पर भी जल्द से जल्द विभागीय कार्रवाई पूरी करने के निर्देश दिये हैं.
मालूम हो कि इसी साल सितंबर में रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित गैरकानूनी दुकानों से खरीदे गये शराब पीने से कई लोग बीमार हुये. बाद में इनमें 15 लोगों की मौत हो गयी थी. सीआईडी से शुरुआती जांच करवाने के बाद सरकार ने प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में गठित चार सदस्यीय कमेटी को घटना की जांच का जिम्मा सौंपा था.