शिमला. मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने रामपुर को 49.83 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात दी है. जिला के रामपुर उपमण्डल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि राज्य में मरीजों के बेहतर उपचार के लिए अस्पतालों में आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं तथा आवश्कय उपकरण उपलब्ध करवाए गए हैं.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने लोगों को गुणात्मक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने को हमेशा ही सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की है. हिमाचल प्रदेश जीवन रक्षक स्वास्थ्य योजना की शुरूआत करने वाला दक्षिण पूर्वी एशिया का पहला राज्य है. इसमें विशेषकर रूबैला मिजलज़ तथा 18 वर्ष की आयु से कम के रोगियों के लिए निःशुल्क इंशुलिन की सुविधा शामिल है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए राज्य में पिछले साढ़े चार वर्षों के दौरान 230 स्वास्थ्य संस्थान खोले गए हैं.
वीरभद्र सिंह ने कहा कि यह बात मेरी समझ से परे है कि राज्य सरकार द्वारा केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को वांछित भूमि उपलब्ध करवाने के बावजूद केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री उनके गृह विधानसभा क्षेत्र बिलासपुर में एम्स का कार्य आरम्भ करने में कोई रूचि नहीं दिखा रहे हैं.