मंडी (धर्मपुर). विधानसभा क्षेत्र धर्मपुर के लिए रविवार को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का प्रस्तावित दौरा रद्द होने के कारण फोन के माध्यम से ही मुख्यमंत्री ने करोड़ो के शिलान्यास और उदघाटन किये. इस मौके पर बीडीओ ऑफिस धर्मपुर में हस्तशिल्प और हथकरघा निगम के उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर की अगुवाई में एसडीएम धर्मपुर सहित सभी विभागों के अधिकारी और कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
सिग्नल खराब होने के कारण करना पड़ा ऐसा
मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए सभी कामों के शिलान्यास और उद्घाटन करने थे. परन्तु सिग्नल ठीक न होने के कारण फोन के माध्यम से ही सभी कामों का शिलान्यास और उद्घाटन कर दिए गये. मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने फोन के माध्यम से ही सभी को बधाई देते हुए उपस्थित अधिकारियों को यह भी शिलान्यास और उद्घाटन पट्टिकाओं को उचित स्थान पर लगाने के भी आदेश जारी किए गये.
इस अवसर पर पुलिस चौकी टीहरा, उपमण्डलस्तरीय पशु चिकित्सालय धर्मपुर, तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय धर्मपुर , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंडल के भवन,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गदीधार के अतिरिक्त भवन,राजकीय उच्च पाठशाला चोलनगढ़ का उदघाटन करने के साथ ही गन्तरेलू नाला पर डबललेन पुल और स्योह में बाँस टेनिंग सेंटर के भवन का शिलान्यास भी किया गया.
हस्तशिल्प एवम् हतकरघा निगम के उपाध्यक्ष ने समस्त जनता और कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षों में प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश के साथ साथ धर्मपुर में भी अभूतपूर्व विकास किया है. उसी कड़ी में रविवार को भी करोड़ों की सौगाते मुख्यमंत्री द्वारा धर्मपुर की जनता को समर्पित की गयी.