शिमला: मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने इंदिरा गांधी राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के नए OPD ब्लॉक में लगभग 30.90 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित ट्रॉमा ब्लॉक का लोकार्पण किया. ट्रॉमा ब्लॉक के इस बहुमंजिला भवन में फिजियोथैरेपी वार्ड, स्पेशल वार्ड, आपातकालीन चिकित्सा इकाई, गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) बेड, आईसोलेशन वार्ड सहित सीटी स्कैन, एक्स-रे, सैंपल एकत्रीकरण केंद्र तथा पैथोलॉजी प्रयोगशाला की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है.
CM सुक्खू बोले- रोबोटिक सर्जरी जल्द शुरू होगी
इस दौरान उन्होंने कहा कि रोबोटिक सर्जरी जल्द शुरू होगी. इसके लिए इस बार के बजट सत्र में मेडिकल बजट का प्रावधान किया जाएगा. रोबोटिक सर्जरी भी जल्द शुरू होगी. इस दौरान हेल्थ मिनिस्टर कर्नल धनीराम शांडिल और शिमला के MLA हरीश जनारथा भी मौजूद रहे.
कैबिनेट विस्तार कभी भी हो सकता है: CM
CM सुक्खू ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कैबिनेट विस्तार कभी भी हो सकता है. हम इस पर काम कर रहे हैं. ये विस्तार कब होगा, इसकी डेट अभी तय नहीं की गई. लेकिन हम जल्द ही कैबिनेट विस्तार करेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कर्ज के सहारे हम प्रदेश को नहीं चला सकते हैं. हम इसके लिए प्लान तैयार कर रहे हैं. तीन मेडिकल कॉलेज में हम पैट स्कैन की सुविधा दे रहे हैं.
हर वार्ड में मिलेंगे पर्ची काउंटर
न्यू OPD ब्लॉक में शिफ्ट होने वाले डिपार्टमेंट के बाहर ही पर्ची काउंटर मिलेंगे. इससे बड़े आराम से मरीज पर्ची बनवाकर खुद का चैकअप करवा सकते हैं. वहीं एक ही फ्लोर पर डिपार्टमेंट से संबंधित टेस्ट और अन्य तरह की सुविधाएं भी मरीजों को मिलेंगी.
अभी पर्ची काउंटर से लेकर वार्डों तक भीड़
पर्ची काउंटर से लेकर वार्डों में भारी भीड़ रहती है. जो स्ट्रक्चर 10 साल पहले की सोच को लेकर बनाया गया था, अब वह फुल रहता है. ऐसे में न्यू OPD ब्लॉक राहत देने का कार्य करेंगे. IGMC की ऑर्थो, प्लमोनरी मेडिसन समेत कई OPD में जगह काफी तंग है, जिससे मरीजों को दिक्कत होती है.
जिन OPD में ज्यादा भीड़, वे पहले शिफ्ट किए गए
सभी OPD को नए ब्लॉक में शिफ्ट किया जाएगा. हालांकि, पहले भीड़ भाड़ वाले कई OPD शिफ्ट किए गए हैं. इसमें मेडिसन, सर्जरी, ऑर्थो, कार्डियोलॉजी, गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी, डर्मेटोलॉजी शामिल हैं. इसके अलावा लैब के साथ-साथ अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे भी इसी ब्लॉक में शिफ्ट कर दिए गए हैं.
नए भवन में यह सुविधा होगी
फर्स्ट फ्लोर में लैब और कैंटीन की सुविधा होगी. दूसरे फ्लोर पर रजिस्ट्रेशन, तीसरे पर इमरजेंसी, चौथे पर ट्रॉमा वार्ड, 5वें पर ओटी, ICU वार्ड, छठे पर सर्जरी OPD, आइसोलेशन वार्ड, 7वें फ्लोर पर मेडिसन OPD, इमरजेंसी मेडिकल डिपार्टमेंट, 8वें पर स्किन OPD, स्पेशल वार्ड, 9वें फ्लोर पर ऑर्थो फिजियोथेरेपी, 10वें पर ENT, साइकेट्री, 11वें फ्लोर पर आई OPD आईबैंक, 12वें पर रेडियोलॉजी और 13वें फ्लोर पर डॉक्टरों के कैबिन होंगे.