शिमला. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात से ठीक पहले कोरोना वायरस संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने सोमवार सुबह प्रधानमंत्री से मुलाकात करनी थी, लेकिन प्रोटोकॉल के तहत हुए टेस्ट में वह कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं.
मुख्यमंत्री को हालांकि संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं और अगले 3 दिन के लिए उन्होंने खुद को हिमाचल सदन दिल्ली में क्वॉरेंटाइन किया है. तब तक आगामी सभी इंगेजमेंट्स स्थगित की गई हैं.
22 दिसंबर से शुरू होने वाला शीतकालीन विधानसभा सत्र स्थगित कर दिया गया है. 21 दिसंबर को धर्मशाला में उनका अभिनंदन कार्यक्रम भी कैंसिल हो गया है. यह जानकारी मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने दी.
CM के साथ दिल्ली गई टीम भी हिमाचल भवन में अगले तीन दिन क्वारैंटाइन रहेगी
मुख्यमंत्री ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट करनी थी. PMO से मिलने का समय भी उन्हें मिल गया था. आज 11 से 12 बजे के बीच उनकी मुलाकात प्रस्तावित थी. इससे पहले उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. अच्छी बात यह है कि CM में बीमारी को कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं और वह पूरी तरह स्वस्थ है.
दोपहर बाद तक दिल्ली से शिमला लौटने के बाद उन्होंने आज राजभवन में होने वाली प्रोटेम स्पीकर की शपथ में भी उन्होंने शामिल होना था. 21 दिसंबर को धर्मशाला में आभार रैली रखी गई. 22 से 24 दिसंबर तक तपोवन धर्मशाला में उन्होंने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में शामिल होना है.
14 दिसंबर को शिमला से दिल्ली गए CM
सुखविंदर सुक्खू 14 दिसंबर को शिमला से दिल्ली गए. दिल्ली से 15 दिसंबर को वह सभी विधायकों के साथ राजस्थान गए. यहां पर वह 16 दिसंबर को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हुए. इसी दिन रात CM सुक्खू दिल्ली पहुंचे और 17 व 18 दिसंबर को उन्होंने कई केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की. NSUI और यूथ कांग्रेस द्वारा रखे गए सम्मान समारोह में भी शामिल हुए.