कुल्लू. नए साल के आगाज के साथ ही पर्यटन नगरी मनाली में 2 जनवरी को विंटर कार्निवाल का आयोजन किया जाएगा. वहीं, इस विंटर कार्निवल का शुभारम्भ प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे. मनाली प्रशासन ने इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं.
मनाली माल रोड पर निकाली जाएंगी झाकियां
पहले दिन माता हिडिम्बा के मंदिर से मनाली के माल रोड़ तक भव्य झाकियां निकाली जाएंगी. झाकियों के आयोजन की तैयारियां आयोजकों ने शुरू कर दी हैं.
11 थीम पर निकलेंगी झंकियां
इस वर्ष की झाकियां 11 थीम पर आधरित होंगी. महिला सशक्तिकरण, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, नशा निवारण, अनेकता मैं एकता (भारत जोड़ो) पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान जैसी झाकियां सामाजिक जागरूकता का पाठ पढ़ाएंगी.
वहीं, लुप्त होती विरासतें, पुराना अनाज, जैविक खेती, पर्यटन सबंधी गतिविधियां,पारंपरिक त्योहारों की झाकियां पुरातन संस्कृति से रुबरू करवाएंगी. इसके अलावा जनता के सुझाव पर अन्य थीम भी शामिल की जा सकती हैं.
विंटर कार्निवाल की तैयारियां जोरों पर
एसडीएम मनाली डॉ सुरेंद्र ठाकुर बताया कि राष्ट्रीय स्तरीय विंटर कार्निवाल की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. पहले दिन महिला मण्डलों की झाकियां निकाली जाएंगी. महिला मंडलों के अलावा विभिन्न विभागों की झाकियां भी आकर्षण का केन्द्र रहेगी.
राष्ट्रीय विंटर कार्निवाल का मुख्य आकर्षण विंटर क्वीन प्रतियोगिता रहेगी. इसके लिए ऑडिशन प्रक्रिया 29 दिसंबर से शुरू हो जाएगी. आयोजन समिति ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं. विंटर क्वीन के अलावा वॉयस ऑफ कार्निवाल के लिए भी ऑडिशन साथ-साथ ही लिए जाएंगे. आयोजन समिति ने इसका शेड्यूल तय कर लिया है. कार्निवाल में चुनी जाने वाली मनाली विंटर क्वीन को एक लाख और वॉयस ऑफ कार्निवाल के विजेता को 50 हजार का नकद पुरस्कार दिया जाएगा.
खंड विकास अधिकारियों को जिम्मेदारी
बीआरओ अटल टनल, बिजली बोर्ड, पर्यटन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, आदि की झांकियां भी इस बार निकाली जाएंगी. उन्होंने कहा कि महिला मंडलों के निमंत्रण की जिम्मेदारी खंड विकास अधिकारी को दी गई है. महानाटी और झांकियों से जुड़ी तमाम जानकारी महिला मंडलों तक खंड विकास अधिकारी के माध्यम से पहुंचाई जाएगी.
कई राज्य लेंगे हिस्सा
मनाली कार्निवल के लिए आयोजन समिति ने बाहरी राज्यों की टीमों को आमंत्रण पत्र भेज दिये हैं. कार्निवल में प्रदेश सहित 2 दर्जन से अधिक टीमों के भाग लेने की उम्मीद है.