मंडी. सीएम वीरभद्र सिंह और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू के बीच चल रही खींचतान बढ़ती ही जा रही है. सीएम ने एक बार फिर सुखविंदर और संगठन की पथयात्रा पर निशाना साधा है. मंडी जिला के दौरे पर आए वीरभद्र सिंह ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कांग्रेस की पथयात्रा को हाथी और चूहे के बीच की लड़ाई बताया.
सीएम ने अब इस बात को माना कि उन्हें सभी के जन्मदिन याद नहीं रहते. उन्हें जब बताया जाता है तब वह अपने दूसरों को जन्मदिन की बधाई देते हैं. बता दें कि पिछले दिनों सीएम ने कहा था कि उन्हें वो दिन भी याद है जिस दिन सुक्खू पैदा हुआ था. वहीं सुक्खू ने इसके जबाव में कहा था कि सीएम साहब को उनका जन्मदिन याद है तो फिर पथयात्रा को कैसे भूल गए. इसी बात को लेकर जब सीएम से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें सभी के जन्मदिन याद नहीं रहते. अब देखना दिलचस्प होगा सीएम के इस बयान पर सुक्खू क्या कहते हैं.