सोलन. सोलन अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने औचक निरिक्षण किया. अचानक हुए औचक निरिक्षण से अस्पताल में हड़कंप मच गया. सफाई का यह आलम था कि मंत्री जी जहां भी जा रहे थे सफाई कर्मी उनके आगे आगे सफाई करता हुआ चल रहा था. जिस से स्वास्थ्य मंत्री काफी नाखुश दिखे. उन्होंने दवाइयों के स्टोर का भी निरिक्षण किया वहां भी कुछ ही दवाईयां होने पर उन्होंने अस्पताल प्रशासन को फटकार लगाई और सफाई व्यवस्था को भी दरुस्त करने के लिए कहा.
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने कहा कि उन्होंने औचक निरिक्षण में काफी खामियां पाई है. लेकिन सम्बन्धित अधिकारियों को उन खामियों को दूर करने के आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए है. अगर रोगियों को निजी लैबों का रुख करना पड़ता है और निजी लैबों से चिकित्सकों की कोई सांठ गाँठ की बात सामने आती है तो वह इसको कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे.
उन्होंने इस मौके पर कांग्रेस कार्यकाल के दौरान कंडाघाट में बनाए जा रहे अस्पताल के निर्माण पर भी उंगली उठाई और कहा कि जहां यह अस्पताल बनाया जा रहा है उसका कोई औचित्य नहीं है वह जल्द ही लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों से इसकी जानकारी लेंगे और अगर यह निर्माण राजनीति से प्रेरित होगा तो इसे बंद भी कराया जा सकता है.