कांगड़ा (नूरपुर). चक्की खड्ड में हो रहे अवैध खनन के खिलाफ आज उपरली खन्नी से गांव के लोग पंचायत प्रधान सरदारी लाल के नेतृत्व में थाना प्रभारी नूरपुर संदीप शर्मा से मिले. उन्हें इस सारी घटना की जानकारी दी. ग्राम पंचायत प्रधान सरदारी लाल ने कहा कि हमारी खंड के साथ लगती जमीनों में अवैध खनन हो रहा है. खनन करके हमारे खेतों में धान की फसल नष्ट कर दी है. खनन का काम केवल जहां वैध है वही करें. हमें कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन वह हमारी जमीन पर खनन करते हैं, इसके लिए थाना प्रभारी को शिकायत पत्र दिया है. आशा है कि वह कार्यवाही अमल में लाएंगे.
वही नूरपुर थाना प्रभारी संदीप शर्मा का कहना है कि अवैध खनन की शिकायत उन्हें मिली है. गांव वालों का कहना है कि अवैध खनन हो रहा है. इसमें पहले भी समय-समय पर चक्की खड्ड में पुलिस रेड करती रही है. कुछ जमीन विवाद अस्त है. उसका मुकदमा चला रहा है. कुछ जमीन की डिमार्केशन रिपोर्ट आनी है. जबकि क्रेशर होल्डर जो अवैध खनन करते है. उनके चालान काटे जायेगे, उनकी मशीनरी भी जब्त की जाएगी. कानून के अनुसार उन्हें जुर्माना किया जाएगा.