ऊना(लोअर अरनियाला). चिट्टे के शक में रेड करने गयी पुलिस की एसआईयू टीम पर 3 युवकों ने हमला कर दिया. इस दौरान तलवार का भी प्रयोग किया गया, लेकिन इसमें 2 पुलिस कर्मियों को सिर्फ मामूली चोटें ही आयी है. पुलिस टीम ने चुस्ती दिखाते हुये हमलावरों को काबू करके घर की तालाशी ली और घर से भारी मात्रा में नशे की खेप बरामद की है.
एसआईयू टीम के सदस्यों ने जैसे-तैसे करके आरोपियों को काबू किया और थाना सदर में सूचित किया जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची. मिली जानकारी के अनुसार एसआईयू टीम गुप्त सूचना के आधार पर लोअर अरनियाला के एक घर में रेड करने गयी थी. दरवाजा खोलते ही टीम को रोकने के लिये चाय भी फेंकी गयी और टीम के साथ धक्का-मुक्की की गयी.
देर रात तक पुलिस ने आरोपियों के घर में तलाशी ली जिसमें हेरोइन और संदिग्ध पाउडर बरामद किया गया है. पुलिस को घर में छिपाकर रखी गयी आठ लाख से अधिक की नकदी भी बरामद हुयी है. वहीं पुलिस ने आरोपियों के घर से तेजधार हथियारों को भी कब्जे में लिया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.