बिलासपुर. बिलासपुर में बुधवार को जिला भाजपा की ओर से जिला मुख्यालय पर तीनों विधानसभा क्षेत्रों के नवनिर्वाचित विधायकों के लिए अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें पार्टी के तमाम पदाधिकारियों, पार्टी संगठनों के पदाधिकारियों ने काफी संख्या में भाग लिया. इस कार्यक्रम में तीनों विधायक बिलासपुर सदर से सुभाष ठाकुर, घुमारवीं से राजेंद्र गर्ग व झंडूता से जेआर कटवाल अपने-अपने समर्थकों सहित पहुंचे.
इस अवसर पर जिला भाजपा की ओर से तीनों प्रत्याशी बिलासपुर सदर से सुभाष ठाकुर, घुमारवीं से राजेंद्र गर्ग व झंडूता से जेआर कटवाल को मंच पर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश गौतम ने इस ऐतिहासिक जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को दिया.
उन्होंने अपने भाषण में कहा कि बिलासपुर में पूर्व सरकार के समय माफिया राज का दबदबा था. प्रशासन राजनीति दबंगता के आगे घुटने टेक चुका था. इस चुनाव में कांग्रेस के विधायक बंबर ठाकुर को भारी मतों से हराकर मतदाताओं ने उनकी दबंगता से छुटकारा पा लिया है. इस परिवर्तन के लिए जनता बधाई की पात्र है.
इस अवसर पर सदर नवनिर्वाचित विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि भाजपा की जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को दिया. वहीं ब्यूरोक्रेट से राजनेता बने झंडूता विधानसभा क्षेत्र के विधायक जेआर कटवाल ने कहा कि वह पहली बार विधानसभा पहुंच रहे हैं.
आईएएस अधिकारी के नाते पहले वह विधानसभा में अधिकारियों की पंक्ति में बैठते थे. अब वह विधायक के रूप में सदन में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे. घुमारवीं के नवनिर्वाचित विधायक राजेंद्र गर्ग ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत के कारण आज भाजपा ने प्रदेश में अपनी जीत का परचम लहराया है. बिलासपुर की चारों में से तीन सीटें कार्यकर्ताओं दम पर भाजपा ने जीते हैं.