कांगड़ा(परागपुर). विधानसभा चुनावों में जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र से सात उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है, लेकिन मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच में ही होगा. दोनों दलों के नेता एक दूसरे से कम नहीं है. कांग्रेस से प्रदेश सरकार में कर्मचारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष सुरिंदर मनकोटिया हैं जबकि भाजपा ने इस क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुके विक्रम ठाकुर को मैदान में उतारा गया है. आये दिन दोनों नेता एक-दूसरे पर आरोपों की बौछार करते रहते हैं.
मनकोटिया का वार
अब कांग्रेस के प्रत्याशी सुरिंदर मनकोटिया ने विक्रम ठाकुर पर निशाना साधा है. मनकोटिया ने स्थानीय विधायक विक्रम ठाकुर पर आरोप लगाया की विधायक ने क्षेत्र में कुछ भी विकास नहीं करवाया है. मनकोटिया ने कहा की पोंग झील में आने वाले प्रवासी पक्षी भी अपना रास्ता नहीं भूलते. वहीं विक्रम ठाकुर विधायक बनने के बाद क्षेत्र में नहीं आये और न ही उन्होने जनता की सुध ली है. अब चुनाव नज़दीक आ गए हैं तो धूमल और अनुराग ठाकुर ने भी क्षेत्र में चक्कर लगाने शुरू कर दिये हैं लेकिन जनता अब सब जान चुकी है.
विक्रम का पलटवार
विधायक विक्रम ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा की सुरिंदर मनकोटिया को शायद यह नहीं पता की जो भी योजनाएं उन्होने अपने पोस्टरों में लिखी हैं वह सब मेरी योजनाएं हैं. विधायक ने मनकोटिया पर आरोप लगाते हुए कहा की मनकोटिया को तो हवा में बातें करने की आदत है.