मंडी. कांग्रेसी नेता और मंडी नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष पुष्पराज शर्मा ने एक पत्रकार वार्ता में कहा कि मंडी जिला के सदर विधानसभा से विधायक अनिल शर्मा के अचानक भाजपा में चले जाने से कार्यकर्ता आहत है और अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है. अनिल शर्मा प्रदेश सरकार में पूर्व में मंत्री रहे है.
मंडी नगर परिषद के पूर्व में रहे अध्यक्ष पुष्पराज ने पार्टी छोड़ भाजपा मे शामिल हुए अनिल शर्मा पर प्रदेश में 5 वर्ष रही कांग्रेस की सरकार में सत्ता सुख भोगने के बाद कांग्रेस पार्टी और प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह के साथ बगावत करने का आरोप भी लगाया है.
साथ ही उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश के मुख्यमंत्री या कांग्रेस पार्टी से उनका पहले से टकराव था तो चुनावों के ऐन वक्त ही उन्होनें कांग्रेस पार्टी को छोडने का फैसला क्यों लिया. उन्होंने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अनिल शर्मा ने जिस थाली में खाया उसी में छेद करने का काम किया है.
उन्होने कहा है कि इस फैसले से उन लोगों का मन आहत हुआ है, जिन्होंने अपना कीमती वोट उन्हे देकर कांग्रेस में विधायक और मंत्री बनाया. साथ ही पुष्पराज शर्मा ने कहा है कि अनिल शर्मा ने निजी स्वार्थ के लिए एक पार्टी का हाथ छोड़कर दूसरी का थाम लिया है.
उन्होने कहा कि उनके इस प्रकार के कार्य से अनिल शर्मा ने कांग्रेस पार्टी को कमजोर करने का प्रयास किया है, लेकिन प्रदेश और सदर के लोग इस प्रकार की बातों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे.