सोलन. भाजपा की परिवर्तन रथ यात्रा का जवाब कांग्रेस पथ यात्रा से देगी. भाजपा रथ यात्रा के माध्यम से जो भ्रांतियां हिमाचल के लोगों में फैलाना चाहती है उनको पथ यात्रा के माध्यम से दूर किया जाएगा. भाजपा रथ यात्रा में अन्य राज्यों से मुख्यमंत्रियों को लेकर आ रही है जो हिमाचल के मुख्यमंत्री को भ्रष्टाचारी होने का आरोप लगा रहे है जो खुद करोड़ों रुपयों के भ्रष्टाचार में डूबे है. उक्त बातें कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल सिंह ने सोलन में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कही.
प्रेस वार्ता की अध्यक्षता करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल सिंह ठाकुर ने बताया कि इसलिए अब कांग्रेस ईंट का जवाब पत्थर से देगी और इस तरह के आरोपों को नहीं सहेगी. भाजपा की सभी यात्राएं विफल हो रही हैं. उन्होने कहा कि सोलन में भाजपा कार्यकर्ताओं को जुटाने में विफल रही है.