नई दिल्ली. कांग्रेस के लिए मध्य प्रदेश से अच्छी ख़बर आई है. मध्य प्रदेश के गुना ज़िले की राघोगढ़ नगर पालिका में हुए उप चुनाव में कांग्रेस ने 24 में से 20 वार्ड पर जीत दर्ज की है. जबकि सत्तारूढ़ बीजेपी को महज़ 4 सीटों से संतोष करना पड़ा.
नगर पालिका चुनाव में खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतरे थे. बावजूद इसके बीजेपी का प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा है. हालांकि कांग्रेस के दिग्गज नेता और पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह का यह इलाका है. जहां पिछले दो दशकों से कांग्रेस का कब्जा रहा है.
भाजपा की तरफ से जहां केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और वरिष्ठ नेता प्रकाश झा ने प्रचार किया था। वहीं कांग्रेस की तरफ से जयवर्धन सिंह ने मोर्चा संभाला था विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के लिए यह नतीजे निश्चित तौर पर परेशान करने वाले हैं.