कांगड़ा. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कांगड़ा आगमन पर लोक निर्माण विभाग ने मटौर से लेकर कांगड़ा तक की मुख्य सड़क पर पैच लगाकर गड्ढों को तो भर दिया लेकिन पिछले एक वर्ष से कांगड़ा के साथ जुड़े संपर्क मार्गों के बड़े-बड़े गड्ढों को अब तक नहीं भरा गया है.
गड्ढों की वजह से दोपहिया वाहन चालक हिचकोले खाने को मजबूर हैं. पूर्व भाजपा विधायक एवं भाजपा संगठनात्मक जिला कांगड़ा के अध्यक्ष संजय चौधरी एवं कांगड़ा भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश बराड़ ने कहा कि पिछले लगभग एक वर्ष से कांगड़ा के साथ जुड़े गांवों को जाने वाले अधिकांश संपर्क मार्ग आज खस्ता हालत में हैं और यहां पर आने-जाने वाले लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़कें हैं.
उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक पवन काजल पिछले दो वर्षों से कांगड़ा की सड़कों को चकाचक करने की बातें तो करते हैं, लेकिन हकीकत में वह अपने चहेते ठेकेदारों को सड़क, हैंडपंप व अन्य सरकारी ठेके दे रहे हैं और विभागीय मिलीभगत के चलते इनके द्वारा किए गए अधिकांश कार्यों में गुणवत्ता को दरकिनार कर दिया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि मिहालू से समीरपुर तक, जमानाबाद, अब्दुल्लापुर, नटेहड़, सेवकरां, बालाजी बिहार, जोगीपुर रोडए मठ रोड के साथ कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ऩे वाले अधिकांश संपर्क मार्ग गड्ढों से भरे पड़े हैं.
इस संबंध में लोक निर्माण विभाग, कांगड़ा के एसडीओ विनय मैहरा का कहना है कि मौसम साफ होने व तारकोल के प्लांट चालू होने के पश्चात अतिशीघ्र सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.