शिमला. लाहौल-स्पीति में पारा लगातार लुढ़क रहा है, जिससे चंद्रभागा नदी सहित नाले और पानी जमने लगे हैं. हालांकि अभी चंद्रभागा नदी जमी नहीं है लेकिन नदी के किनारे जमना शुरू हो गए हैं. लाहौल घाटी में ऊंचाई वाले अधिकतर जलस्रोत जम गए हैं, जिससे पानी की आपूर्ति भी प्रभावित हुई है. लाहौली अब हवाई सेवा पर ही निर्भर हो गए हैं. लाहौल निवासी ने बताया कि घाटी में पारा लगातार लुढ़क रहा है.
दारचा, योचे, छीका रारिक, जिस्पा, चौखंग व मयाड़ घाटी के ऊपरी क्षेत्रों में जलस्रोत जम गए हैं. पट्टन घाटी के निवासी अशोक और सुरेश ने बताया कि नदी अभी जमना शुरू हुई है, लेकिन पारा लगातार यूं ही लुढ़कता रहा तो नदी पूरी तरह जम जाएगी. उन्होंने कहा कि दशकों पहले नदी इस तरह जम जाती थी कि लोग आसानी से आर-पार हो जाते थे, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से नदी पूरी तरह नहीं जम रही है.
हिमाचल में छह दिन साफ रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में छह दिनों तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है. प्रदेश के सभी भागों में 28 नवंबर तक मौसम शुष्क रहने के आसार हैं. केलांग और कुकुमसेरी का पारा माइनस में चल रहा है.
हल्की बर्फबारी शुरू, बादलों से ढकी ऊंची चोटियां,
लाहौल घाटी सहित मनाली की ऊंची चोटियों में हल्की बर्फबारी शुरू हो गई है. रोहतांग दर्रे सहित धुंधी जोत, मकरवेद, शिकरवेद, हनुमान टिब्बा, इंद्र किला, हामटा, भृगु की पहाडिय़ों व डशोहर झील सहित समस्त ऊंची चोटियों में बर्फ के फाहे गिरना शुरू हो गए हैं. मौसम के बदले मिजाज से लाहौल व कुल्लू-मनाली घाटी एक बार फिर ठंड की चपेट में आ गई है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से पर्यटन व्यवसायी भी खुश हैं.
आलम यह है कि सूबे के सात इलाकों में शिमला से ज्यादा ठंड महसूस की जा रही है. वहीं, लाहौल स्पीति में पारा गिरने से अब चंद्रभागा नदी जमने लगी है. साथ ही बर्फबारी और पानी जमने का सिलसिला शुरू हुआ है अगले साल मई में गर्मियों के मौसम में रोहतांग पास खोला जाएगा. मनाली पुलिस ने गुलाबा से अपनी चेक पोस्ट हटा दी है.
लाहौल स्पीति में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. घाटी में न्यूनतम पारा माइनस 6 से आठ डिग्री तक लुढ़क चुका है. यदि तापमान ऐसे ही गिरता रहा तो आने वाले दिनों में चंद्नभागा नदी की मुख्य धारा भी जम जाएगी. घाटी में दिन में 11 बजे धूप निकलती है और 2 बजे चली जाती है. लेह मनाली हाईवे केलांग से आगे दारचा तक खुला हुआ है. यहां से आगे आवाजाही बंद है. साथ ही काजा मनाली रोड भी छह माह के लिए बंद कर दिया गया है.
टूरिस्ट के लिए रोहतांग पास हुआ बंद
मनाली में 13 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित विश्व विख्यात रोहतांग दर्रा अब वाहनों की आवाजाही के लिए बन्द कर दिया गया है. सड़कों पर फिसलन होने के कारण पर्यटकों और आम जनता की सुरक्षा को देखते प्रशासन ने यह निर्णय लिया है. कोठी से रोहतांग दर्रा के मध्य कई स्थानों पर सड़क पर पानी के जमने से फ़िसलन बढ़ गई है और रोहतांग मार्ग पर अब वाहन चलाना काफी जोखिम भरा है. पुलिस की गुलाब चैक पोस्ट को भी प्रशासन ने कोठी शिफ्ट कर दिया है और अब कोठी से आगे रोहतांग की ओर वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा.
कहां कितना न्यूनतम तापमान
सोमवार रात को शिमला में न्यूनतम तापमान 7.6, सुंदरनगर 4.0, भुंतर 4.0, कल्पा 0.8, धर्मशाला 10.2, ऊना 6.4, नाहन 13.1, केलांग माइनस 3.2, पालमपुर 6.5, सोलन 4.7, मनाली 3.2, कांगड़ा 7.8, मंडी 5.6, बिलासपुर 9.5, हमीरपुर 6.6, चंबा 7.0, डलहौजी 7.7, जुब्बडहट्टी 9.2, कुफरी 7.5, कुकुमसेरी माइनस 3.5, रिकांगपिओ 3.0 और पांवटा साहिब में 13.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.