कुल्लू(आनी). दो दिवसीय कुइंर बूढ़ी दिवाली की सांस्कृतिक संध्या में कुल्लू, शिमला और मंडी के लोक गायकों ने खूब धमाल मचाया.
गानों पर थिरके लोग
कुल्लुवी गायक कुशल वर्मा ने झेचे री लानी शोरी, रंग बरसे बड़ा बांका , सैंजा हमारा होटला , राजे धाने री सेरी, ओये मेरीये धिंगा धिंगिये, कौखे चाली वे नीमा डोलमा आदि बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर समा बांधा। आनी के स्थानीय कलाकार अमर राठौर ने तेरा मेरा प्यार आडिये बचपना रा, हो सुमित्रा, तेरा मिलना सुपना हुआ, उछटे कांडे पाके रॉयाला, झिउंरे मामा, किशन चंद की नाटि, घाह री घवरीये आदि गीत गाकर लोगों के मनोरंजन करने का प्रयास किया. गायक प्रेम सोनी, दीवान सहित कई लोक गायकों ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुतियां देकर धूम मचाई.
इससे पूर्व मेले का मेले का उदघाटन किया गया. जिसमें पूर्व जिप सदस्य रफतार ठाकुर, नम्होंग पंचायत प्रधान कृष्ण ठाकुर, मुंडदल पंचायत प्रधान ज्ञान ठाकुर ने मुख्यअतिथि बतौर शिरकत की. इस अवसर पर नव प्रभात युवा संघ कुइंर के अध्यक्ष हरीश शर्मा, ठाकुर चंद वर्मा, पप्पू सत्या, रिंकु सोनी विनोद शर्मा , भूपेंद्र शर्मा, इंद्र पॉल , संजीव चौहान , विक्की वर्मा , प्रदीप वर्मा, आशिष शर्मा, सोनू वर्मा, हुमा राम शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे.