रायपुर. कांग्रेस पार्टी का 85वां अधिवेशन छत्तीसगढ़ के रायपुर में चल रहा है. आज कांग्रेस अधिवेशन का दूसरा दिन है. दूसरे दिन प्रियंका गांधी भी रायपुर पहुंच गयी हैं. प्रियंका के स्वागत के लिए एक एक किलोमीटर तक गुलाब की पंखुडियां बिछाई गयी. एअरपोर्ट पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने उनका स्वागत किया. जैसे ही प्रियंका एअरपोर्ट से बाहर आईं कार्यकर्ताओं ने उन पर फूल बरसाए.
नेताओं के स्वागत के लिए बिछाई गईं फूलों की पंखुड़ियां
कांग्रेस पार्टी के 85वें पूर्ण अधिवेशन के लिए रायपुर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और अन्य कांग्रेस नेताओं के स्वागत के लिए सड़कों पर फूलों की पंखुड़ियां बिछाई गई.
अधिवेशन को संबोधित करेंगी सोनिया गांधी
कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन का आज दूसरा दिन है. अधिवेशन में आज पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी संबोधित करेंगे. संगठन का संविधान बदलने पर भी आज चर्चा होगी.
मल्लिकार्जुन अधिवेशन को संबोधित कर रहे हैं
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अधिवेशन को संबोधित कर रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आज मैं गौरवशाली महसूस कर रहा हूं. बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज देश में चारो तरफ नफरत का माहौल.