जोगिंद्रनगर (मंडी). जोगिंद्रनगर पुलिस ने चार माह से लापता ढ़ेलू गांव निवासी छोटू(25) का शव गलू पंचायत के दुल गांव के नजदीक बगला नाला से बरामद किया है. सब इन्सपेक्टर केहर सिंह ने बताया कि शव बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका था. शव की पहचान बूट और कपडों से उसके परिजनों ने की. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.
चार माह से लापता युवक का शव मिला
Leave a comment