सिरमौर (श्री रेणुका जी). ददाहू-जटोन पावंटा मार्ग पर एक ट्रैक्टर खाई में गिर गया. उसमें सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक एक ट्रैक्टर रेत-बजरी भरकर ददाहू की ओर आ रहा था. काली डांग के पास एक मोड़ पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नदी मे जा गिरा.
एएसआई रघुवीर ठाकुर ने बताया कि मृतक 27 वर्षीय प्रेमपाल भटना कल्याणा गांव का रहने वाला था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव उसके परिजनों को सौंप दिया.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. कार्यवाहक तहसीलदार जसमेर सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से मृतक के परिवार को फरी राहत के तौर पर 20 हजार रूपये दिए गए.