रांची. लोअर बाजार में हुए दुष्कर्म के मामले में गांधी उरांव को फांसी की सजा सुनाई गई है. सोमवार को स्पीडी ट्रायल कोर्ट ने अपना फैसला दिया. मालूम हो कि स्पीडी ट्रायल कोर्ट में सुनवाई के लिए 25 कांडों का चयन किया गया था. जिनमें 19 कांडों में सजा हुई है.
रांची एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने बताया कि 25 मामलों की सुनवाई पूरी होने के बाद अब नए सिरे से कांडों की लिस्ट तैयार की जाएगी. वैसे मामले जिनमें जांच ठीक तरीके से हुई है और आरोपियों के खिलाफ सबूत मिले हैं, उन मामलों के लिए स्पीडी ट्रायल की अनुसंशा की जाएगी.