सिरमौर(नाहन). महिला सशक्तिकरण को लेकर 17 दिसंबर यानी रविवार को नाहन में सैकड़ों लोग सड़कों पर दौडेंगे. तीन किलोमीटर लम्बी इस दौड़ का नेतृत्व शहर से तालुक रखने वाले सेना के मेजर जनरल अतुल कौशिक के अलावा अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी प्रियंका नेगी और धावक सुनील शर्मा करेंगे.
माता पद्मावती एजुकेशनल सोसायटी के बैनर तले मैराथन का आयोजन किया जा रहा है जो सुबह 11 बजे ऐतिहासिक चौगान मैदान से शुरू होगी. अरिहंत इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल इस मैराथन का सूत्रधार बना है. माता पद्मावती एजुकेशनल सोसायटी ने सर्वश्रेष्ठ 50 धावकों को सम्मानित करने का भी फैसला लिया गया है.
चौगान मैदान से गुन्नुघाट होकर मैराथन बस स्टैंड पहुंचेगी, जहां से वाल्मीकि बस्ती और गोविंदगढ़ होते हुए चौगान में समाप्त होगी. शहर का कोई भी व्यक्ति इसका हिस्सा बन सकता है. जिसके लिए एसएमएस के जरिए पंजीकरण करवाया जा सकता है.