नई दिल्ली. दिल्ली सरकार ने शालीमार बाग स्थित मैक्स अस्पताल का लाइसेंस रद कर दिया है. यह कार्रवाई चर्चित मामले पर हुई जिसमें जीवित बच्चे को जांच के बिना ही मृत बता दिया गया. लाइसेंस रद करने की जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी.
तीन सदस्यीय कमेटी ने की थी जांच
30 नवंबर को शालीमार बाग स्थित मैक्स अस्पताल में एक महिला ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया. इसमें जन्म के पश्चात ही लड़की मर गई, डॉक्टरों ने कुछ देर बाद जन्म लेने वाले लड़के को भी मृत घोषित कर दिया. दोनों को लेकर परिजन घर चले. हरकत होने पर परिजनों ने देखा तो बच्चा जिंदा था. इसके बाद उसे पीतमपुरा स्थित दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
यह भी पढ़ें : मैक्स हॉस्पिटल की बड़ी लापरवाही, जीवित नवजात को मृत बताकर पार्सल में लपेटा
शिकायत मिलने पर दिल्ली सरकार ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया था. जांच के बाद कमेटी ने डॉक्टरों की लापरवाही पाई. रिपोर्ट के आधार पर दो डॉक्टरों को पहले ही हटा दिया गया था. इसके बाद शुक्रवार को सरकार ने लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की.