हमीरपुर(भोरंज). क्षेत्र में डेंगू के चलते दो लोगों की मौत हो गई है.
लुगाणू गांव की 26 वर्षीय पूनम कुमारी पत्नी महेश कुमार की टांडा में ईलाज के दौरान मौत हो गई है. जबकि ठठवाणी गांव के सुनील कुमार (39) पुत्र अमीं चंद की पीजीआई चंडीगढ़ में ईलाज चल रहा था. जहां पर उन्होने दम तोड़ दिया है.
इसके अलावा रंगस में पीलिया के चलते युवक की टांडा में मौत हो गई है.
दंगड़ी में रेत लेकर रंगस से हमीरपुर की तरफ आ रहे चालक की हृदय गति रूकने से मौत हो गई है.