मंडी(धर्मपुर). भाजपा प्रत्याशी व धर्मपुर के विधायक ठाकुर महेन्द्र सिंह ने रविवार को क्षेत्र के सनौर, सरी, फिहड़, छुईघाट, बिंगा, बल्याणा, ललाणा, शेरपुर, सलौन, दबरोट, चाम्बी, व गनस्वाई में घर-घर जाकर वोट मागें व नुक्कड़ सभाएं की. गांवों में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार का अंत होने वाला है. वहीं धर्मपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ने भी पंचायतों का दौरा कर अपने लिये वोट मांगा.
भाजपा प्रत्याशी का कांग्रेस पर आरोप
भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि धर्मपुर विस क्षेत्र के साथ हमेशा कांग्रेस की सरकार ने भेदभाव किया है. ठाकुर महेंद्र सिंह ने कांग्रेस सरकार पर काम में अड़ंगा डालने का आरोप लगाया. उन्होंने लोगों से वादा किया कि जो यहां पीने के पानी की समस्या है तथा सड़क व स्वास्थ्य की सुविधाएं खराब हुई हैं उन्हें सबसे पहले सुधारा जायेगा. इस मौके पर सरी पंचायत के प्रधान संजय कुमार, उपप्रधान अच्छर सिंह, बिंगा पंचायत के प्रधान अनिल ठाकुर सहित भाजपा के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे.
कांग्रेस प्रत्याशी भी घूम रहे हैं पंचायत-पंचायत
कांग्रेस प्रत्याशी चन्द्रशेखर ने रविवार को धर्मपुर विस क्षेत्र के सकोह, तड़ून, सधोट, वासीकोठी, बसंतपुर, बम्पर, ब्रांग ग्रोड़ू के गांवों में वोट मांगकर काग्रेंस को समर्थन देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि वह यहां से हार कर भी क्षेत्र के विकास के लिये काम करते रहे. उन्होंने कहा कि अगर वह हार कर भी क्षेत्र के लिए इतना कर सकते हैं तो सोचो अगर जनता ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया तो वह क्षेत्र के लिए क्या-क्या कर सकते हैं.