धर्मपुर(मंडी). धर्मपुर विकास खंड की सबसे बड़ी पंचायत में पिछले दो वर्षों से सीमेंट सप्लाई बंद है. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि पंचायत प्रधान सचिव व अन्य कर्मचारियों ने ‘फंड्स ट्रांसफर ऑर्डर’ के लिए ऑनलाइन अकाउंट नंबर ही तैयार नहीं कर पाए हैं. जिसके आधार पर विकास कार्यों के लिए सीमेंट सप्लाई होना होता है.
जिला पार्षद भूपेन्द्र सिंह ने पंचायत के कार्यों की मॉनिटरिंग व अनुश्रवण करने के बाद ये बात बताई. उनोंहने बताया कि पिछले साल मनरेगा के तहत 280 कार्य करने थे लेकिन 71 कार्य ही पूरे हुए. इस वर्ष 392 कार्य की सूची थी जिनमें से अभी तक 80 कार्य ही पूर्ण हो पाए हैं. शेष सभी काम रुके हुए हैं जिनमें सीमेंट की जरूरत है. इस वर्ष मनरेगा मजदूरों को अभी तक औसतन 45 दिन का ही काम मिला है. मजदूरों को काम करने के लिए औजार भी उपलब्ध नहीं करवाये जा रहे हैं. खण्ड विकास अधिकारी धर्मपुर द्वारा भी इस समस्या को हल नहीं किया जा रहा है.
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की चुनाव समीक्षा
धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा लड़े गये चुनाव परिणाम की समीक्षा बैठक भराड़ी सजाओपिपलु में की गयी. जिसमें पार्टी के उम्मीदवार व जिला पार्षद भूपेन्द्र सिंह के अलावा रंताज राणा, मिलाप चंदेल, रूपचन्द, हुकम शर्मा आदि शामिल थे. बैठक में विधानसभा क्षेत्र के 100 में से 97 बूथों पर पार्टी उम्मीदवार को वोट पड़ने पर प्रसन्नता व्यक्त की गई. हालांकि पार्टी को जो वोट हासिल हुए हैं वे आशा के अनुरूप नहीं हैं.