जयसिंहपुर (कांगड़ा). जयसिंहपुर उपमंडल के अंतर्गत गांव धुपकयारा में कांग्रेस के पूर्व विधायक यादविंदर गोमा ने नाले पर एक पुलिया बनाने के लिए शिलान्यास किया था. इस पुलिया के बन जाने के बाद लोगों को बरसात में छोटी गाड़ियों को आर-पार करने में मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा. वहीं कुछ शरारती तत्वों ने उस शिलापट्टिका को तोड़ दिया है जो पूर्व विधायक ने लगवाई थी. यहां तक जिस दीवार पर उसको लगाया गया था उसको भी गिरा दिया गया है.
चर्चा है कि इसको राजनीतिक बदले की भावना से गिराया गया है. वहीं सरकारी संपत्ति को नुकसान भी पहुंचाया गया वो अलग. बतादें कि कुछ महीने पहले ही इस गांव को वर्तमान भाजपा विधायक रविंदर धीमान ने गोद लिया है. कई लोगों का कहना है कि इस शिलापट्टिका को किसने गिराया इसकी जांच होनी चाहिए.